राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली एकता परेड-2025 की तैयारी बैठक सम्पन्न


जौनपुर। आगामी 31 अक्टूबर, 2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, एकता नगर (गुजरात) में आयोजित होने वाली एकता परेड-2025 के संदर्भ में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से 100 प्रतिनिधियों का दल इस परेड में भाग लेने हेतु भेजा जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद से चयनित प्रतिभागियों की सूची, पहचान पत्र, चिकित्सीय जानकारी एवं आवश्यक दस्तावेज समय से संकलित कर सुरक्षित रखे जाएँ। साथ ही उनका पूर्ण सत्यापन भी सुनिश्चित किया जाए ताकि यात्रा एवं आयोजन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह आयोजन देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समरसता के प्रति एक सशक्त जनसंदेश देने का अवसर है। उन्होंने कहा कि जिले से चयनित प्रतिभागियों की सहभागिता गौरव और प्रेरणा का विषय होगी।

उन्होंने सभी जनपदवासियों से अपील की कि वे शासन द्वारा संचालित “समर्थ पोर्टल” पर अपने सकारात्मक सुझाव और रचनात्मक विचार अवश्य साझा करें।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (शहरी) आयुष श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Related

JAUNPUR 1885997639549241184

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item