24 घंटे पहले बनी सड़क हाथ से उखड़ी, ग्रामीणों ने ठेकेदार पर कार्रवाई की उठाई मांग
ग्रामीण ललित श्रीवास्तव, रोशन सिंह, विशाल सिंह, संतोष यादव, भोथु सिंह और अमित सिंह ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के तहत बनाई जा रही यह सड़क 24 घंटे भी नहीं टिक सकी और हाथ से उखड़ने लगी। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आरोप है कि ठेकेदार की ओर से बिना उचित सफाई और मानक के गिट्टी डालकर सड़क बनाई जा रही है, जिसके कारण सड़क की सतह तुरंत टूटने लगी।
सूचना पर मौके पर पहुंचे जेई मंजूर आलम ने बताया कि संपर्क मार्ग की लंबाई करीब 1.2 किलोमीटर है। ग्रामीणों की शिकायत पर जांच की जा रही है और यदि निर्माण कार्य में अनियमितता पाई जाती है, तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, ग्रामीण रोशन सिंह ने बताया कि सड़कों पर गड्ढे होने से लोगों का आवागमन कठिन हो गया है। उन्होंने कहा कि “सरकार भले ही गड्ढा मुक्त सड़क अभियान चला रही है, लेकिन क्षेत्र की सड़कों की स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है।”

