तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 3 युवक घायल

 चिकित्सकों ने एक की हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल किया रेफर

जौनपुर। जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे स्थित गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के विथार गांव के पास बाइक सवार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार तीन युवक घायल हो गये जिनमें से एक की हालत गंभीर देख सीएचसी चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मैरादखान गांव निवासी विशाल गौतम (22) अपने ही गांव के छोटू (21) और लाली कुमार (23) के साथ जौनपुर शहर से अपना काम समाप्त कर मंगलवार की रात एक ही बाइक पर तीनों वापस घर लौट रहे थे। जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे स्थित विथार गांव के पास पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने विशाल की बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर से बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े जिसमें बाइक चला रहे विशाल का सर फट गया वहीं लाली और छोटू को भी चोट आई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस से तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोरसंड गौराबादशाहपुर भिजवाये जहां चिकित्सकों ने घायल विशाल की हालत गंभीर देख उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिये। वहीं लाली व छोटू को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिये।

Related

JAUNPUR 7438498123932842881

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item