गुरु-शिष्य संवाद से ही शिक्षा सार्थक : राज्यपाल

डिजिटल युग में भी इंसान की असली ताकत है मानवीयता : सुनील दत्त

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह सोमवार को महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में सम्पन्न हुआ। प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने स्नातक और स्नातकोत्तर के 79 मेधावियों को  स्वर्ण पदक तथा 445 शोधार्थियों को पीएच.डी. और दो को डी.लिट. की उपाधि प्रदान की।

राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक होती है जब विद्यार्थी गुरु के सान्निध्य में संवाद के माध्यम से सीखें। विश्वविद्यालयों में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण और अनुसंधान की गुणवत्ता बढ़ाने का आह्वान किया।

मुख्य अतिथि रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के प्रेसीडेंट सुनील दत्त ने कहा कि “तकनीक तभी सार्थक है जब उसमें मानवीयता हो।” उन्होंने विद्यार्थियों से असफलता से न डरने, सृजनशील बनने और समाज के हित में कार्य करने का आग्रह किया।

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि “माता-पिता और गुरु के आशीर्वाद से मिली डिग्री का उपयोग समाजसेवा में करें।” राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने छात्राओं से राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का आह्वान किया।

कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने विश्वविद्यालय की शोध, नवाचार और तकनीकी उपलब्धियों की जानकारी दी। इस वर्ष 80,141 विद्यार्थियों को डिग्री, 303 शोधपत्र, 15 पेटेंट, और 22 शोध परियोजनाएं दर्ज हुईं।

समारोह में जनसंचार विभाग के रक्षित प्रताप सिंह को अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक, तथा उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ. विक्रांत भटेजा, प्रो. मानस पांडेय, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव और डॉ. वनिता सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

राज्यपाल ने 500 आंगनबाड़ी केंद्रों को किट, एचपीवी वैक्सीनेशन प्राप्त बालिकाओं को प्रमाणपत्र और गोद लिए गए गांव के छात्रों को पुरस्कार भी दिए। समारोह में 6 पुस्तकों और विश्वविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘गतिमान’ का विमोचन किया गया।

कुलाधिपति ने बटन दबाकर 80,141 डिग्रियों को डिजीलॉकर में अपलोड कर डिजिटल युग में विश्वविद्यालय की नई उपलब्धि की शुरुआत की।

Related

JAUNPUR 8631900023277854574

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item