मनाई गई गांधी-शास्त्री जयंती, शास्त्री प्रतिमा लगाने की उठी मांग

जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा-2150, जौनपुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि नीलमणि श्रीवास्तव रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश श्रीवास्तव ने की।

अध्यक्ष ने कहा कि शासन द्वारा जिले में शास्त्री जी की प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए। मुख्य अतिथि नीलमणि श्रीवास्तव ने शास्त्री जी के सादगीपूर्ण और ईमानदार जीवन पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय महासचिव श्री पंकज श्रीवास्तव ‘हैप्पी’ ने कहा कि प्रतिमा की मांग को लेकर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से ज्ञापन दिया जाएगा, ताकि अगले वर्ष भव्य प्रतिमा स्थल पर कायस्थ समाज एकजुट होकर जयंती मना सके।

महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती तूलिका श्रीवास्तव ने भी प्रतिमा स्थापना को प्राथमिकता बताया। इस अवसर पर हरीश चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष  शरद चन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. विजय श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ‘राजू’, शिवांशु श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, मनीष अष्ठाना, नीरज श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव समेत कई पदाधिकारियों ने विचार रखे।

जयंती अवसर पर महासभा-2150 के जौनपुर कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव नवनीत श्रीवास्तव ने किया।


Related

डाक्टर 4777226872764468036

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item