मुसलमानों ने प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य हेतु की चादरपोशी, मांगी गई लंबी उम्र की दुआ

गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिशाल बना जौनपुर का यह अनोखा संगम

जौनपुर। गुरुवार की शाम शहर की प्राचीन व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत हमज़ा चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह पर एक अनोखा धार्मिक-सामाजिक नज़ारा देखने को मिला, जब वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज किशोरी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए दरगाह पर चादरपोशी की गई।

कार्यक्रम के बाद अरशद कुरैशी, पूर्व अध्यक्ष मरकज़ी सीरत कमेटी जौनपुर, ने कहा कि “शिराज़-ए-हिंद जौनपुर की सरज़मीं हमेशा से ही गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश करती आई है। यहां हर धर्म, हर मज़हब के लोग एक-दूसरे के प्रति प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश देते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि “प्रेमानंद महाराज किशोरी जी सदैव मानवता और इंसानियत का पैग़ाम देते रहे हैं। उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणा है। आज उनकी कुशलता के लिए दुआ करके हमने इस संदेश को और मजबूत किया कि धर्म कोई दीवार नहीं, बल्कि प्रेम का पुल है।”

दरगाह परिसर में इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भी यही कामना की कि प्रेमानंद महाराज शीघ्र स्वस्थ होकर फिर से समाज में प्रेम, एकता और सेवा का संदेश देने के अपने मिशन को आगे बढ़ाएं।

इस मौके पर दरगाह के ख़ादिम शमशेर कुरैशी, विशाल खत्री, अमन कुरैशी सहित कई स्थानीय श्रद्धालु मौजूद रहे। दरगाह पर उपस्थित सभी लोगों ने ईश्वर से प्रेमानंद महाराज के उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु की दुआ मांगी।


Related

डाक्टर 7570814405339713746

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item