योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

 लोहिया पार्क में 60 दिनों तक चला योग शिविर

जौनपुर। योग गुरु बाबा रामदेव के दिशा निर्देशन में नगर के लोहिया पार्क में चल रहे योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन 60वें दिन हवन-यज्ञ करके किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष के प्रतिनिधि डॉ रामसूरत मौर्य रहे। पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति के दिशा निर्देशन में एक दर्जन से अधिक पारंगत योग शिक्षकों द्वारा लगभग 100 से अधिक साधकों को 60 दिनों तक योग शिक्षक का प्रशिक्षण दिया गया। जनपद में प्रशिक्षण प्राप्त योग शिक्षकों को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में 5 से 9 नवंबर तक एडवांस योग शिक्षक का प्रशिक्षण देकर दीक्षित करते हुए उन्हें योग शिक्षक का प्रमाण पत्र देंगे जिससे हर योग शिक्षक कैरियर के रूप में योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बना सके।

योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के संयोजक राजन सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण में योग के मौलिक सिद्धांतों के साथ योग के क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों में सामंजस्य स्थापित करते हुए सभी साधकों को एक ऐसा एडवांस योग का प्रशिक्षण दिया गया है। इसके माध्यम से वह व्यक्ति स्वयं को स्वस्थ रखते हुए पूरे समाज को स्वस्थ रखनें में अपनी एक महति भूमिकाओं को निभा सकता है। श्री हरीमूर्ति ने रोगानुसार और अवस्थानुसार सैकड़ों प्रकार के आसनों के साथ दर्जनों प्रकार प्राणायामों व व्यायामों के साथ ध्यान की विशेष गतिविधियों में साधकों को पारंगत किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक राजन सिंह, शम्भूनाथ, शशिभूषण, रामकुमार, सिकन्दर, हरीनाथ, सुशील, गुरुनाथ, अर्जुन, इंद्रभान, राजकुमार, जगदीश, अरविन्द, विरेन्द्र, त्रियंबकम, क्षमा, क्षिप्रा, विकास, अंकित, दीपक, अनिल, उत्तम सहित सैकड़ों साधकों की उपस्थिति रही।

Related

डाक्टर 5015458398945869459

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item