पूर्वांचल युवा महोत्सव के पूर्व तीन दिवसीय ऑडिशन कार्यक्रम का शुभारंभ,पीहू खरे की गणेश वंदना ने बांधा समा
शहर के मुक्तेश्वर प्रसाद महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्राधिकारी सीओ सिटी देवेश कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। उन्होंने आयोजकों को इस पहल के लिए शुभकामनाएं देते हुए महोत्सव के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत पीहू खरे की गणेश वंदना से हुई, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
पूर्वांचल युवा महोत्सव के अध्यक्ष एवं आयोजक डॉ. दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि यह महोत्सव एल.के. चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में पिछले तीन वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। इसमें पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से आए कलाकार अपनी प्रतिभाओं—डांसिंग, सिंगिंग, आर्ट, वादन आदि—का प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार महोत्सव 23, 24 और 25 अक्टूबर को नव दुर्गा मंदिर विसर्जन घाट पर आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर महोत्सव के संरक्षक इंद्रभान सिंह इंदु, प्रो. समर बहादुर सिंह और प्रो. मनोज मिश्रा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने आयोजन समिति को बधाई दी।
कार्यक्रम में उपेंद्र मिश्रा, निवेदिता राय, महेंद्र विश्वकर्मा, महेंद्र गुप्ता, संजय दुबे और राकेश सिंह सहित सभी आयोजक सदस्य उपस्थित रहे।