बूंदाबांदी से किसानों के चेहरे पर खिंची चिंता की लकीरें

 

जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र समेत पूरे जिले में बुधवार की सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा जमाय रखा।दिन में दो चार बार हल्की बूंदाबांदी हुई और चार बजे के करीब तेज बूंदाबांदी हुई जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं।धान की पकी फसल खेतों में खड़ी है कुछ किसानों की धान की फसल खेतों में कट कर पड़ी हुई। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का असर स्पष्ट दिखाई दे रहा है।तेज बारिश की आशंका को लेकर किसान चिंतित हैं।इस सम्बन्ध में विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी के किसान शेर बहादुर सिंह कहते हैं कि धान की रोपाई के समय सूखा पड़ा हुआ था लेकिन किसी तरह धान की रोपाई की गई फिर कम ज्यादा बारिश से फसल तो सम्हलती गई लेकिन अब जब धान की फसल पककर तैयार है ऐसे में अगर बारिश होती है तो सारे किये धरे पर पानी फिर जायेगा। गांव भटेवरा के किसान जितेन्द्र बहादुर सिंह कहते हैं कि बार बार बिजली कटौती के बीच  पम्पिंग सेट से दिन रात एक करके सिंचाई करने पर किसी तरह फसल तैयार हुई है ऐसे में अगर बारिश होती है तो बहुत नुकसान होगा। गांव चितांव के किसान राघवेन्द्र सिंह कहते हैं कि बारिश ज्यादा होने पर सरसों,आलू,चने की बुआई जो इस समय जारी है वह भी पिछड़ जायेगी।

Related

डाक्टर 152555933937748540

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item