इण्टरसिटी ट्रेन के चपेट में आने से वृद्धा की ही दर्दनाक मौत

 खेतासराय रेलवे स्टेशन आउटर के पास हुआ हादसा

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहरी क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक हृदय विदारक घटना हुई। शाहगंज से जौनपुर जा रही इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय धर्मा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया और कानूनी कार्रवाई शुरू की। मृतका की पहचान खेतासराय के पोस्ट ऑफिस मोहल्ला निवासी धर्मा देवी पत्नी स्व. पतिराम यादव के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार थीं और उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। गुरुवार सुबह वह बिना बताए घर से निकली थीं। मृतका के दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ा बेटा दिनेश यादव विवाहित है और बस पर रहकर परिवार पालता है जबकि छोटा बेटा राजेश यादव कस्बे में कार धुलाई केंद्र पर काम करता है। पैर से विकलांग है। परिवार की माली हालत ठीक नहीं है। दोनों बेटियाँ विवाहित हैं। वृद्धा की अचानक मृत्यु से परिवार में मातम छा गया और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।

Related

JAUNPUR 2674458700761326511

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item