देशी शराब की दुकान के पास हिस्ट्रीशीटर पर चाकू से हमला

जफराबाद में दो युवकों के बीच झगड़े के दौरान वारदात, घायल को जिला अस्पताल भेजा गया

जफराबाद (जौनपुर)। स्थानीय कस्बे के नासही मोहल्ले स्थित देशी शराब की दुकान के पास सोमवार की शाम लगभग छह बजे दो युवकों के बीच हुए झगड़े के दौरान एक युवक ने हिस्ट्रीशीटर पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार उसके हाथ में लगा, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद हमलावर युवक मौके से फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान जयप्रकाश सिंह उर्फ डब्बू सिंह पुत्र स्व. राणा प्रताप सिंह निवासी अहमदपुर गांव के रूप में हुई है। बताया गया कि डब्बू सिंह थाना जफराबाद का हिस्ट्रीशीटर है और उसका कई लोगों से विवाद चल रहा था। सोमवार की शाम वह नासही स्थित देशी शराब की दुकान के पास मौजूद था, तभी कुछ युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते झगड़ा मारपीट में बदल गया और एक युवक ने चाकू से वार कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज राधेश्याम सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की और घायल डब्बू सिंह को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

चौकी प्रभारी ने बताया कि घायल की चोटें मामूली हैं, और फिलहाल किसी के खिलाफ नामजद आरोप नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे हमलावरों की पहचान की जा सके।

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और कहा गया है कि तथ्य सामने आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Related

डाक्टर 6236662083917758056

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item