पूर्वांचल युवा महोत्सव के ऑडिशन का दूसरा दिन रहा उत्साहपूर्ण
एमएलसी प्रत्याशी सुशील सिंह व जितेंद्र पटेल ने किया उद्घाटन, विभिन्न जनपदों के कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा
जौनपुर । पूर्वांचल युवा महोत्सव के ऑडिशन कार्यक्रम का दूसरा दिन आज बड़े उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्नातक एमएलसी प्रत्याशी सुशील सिंह एवं शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी जितेंद्र पटेल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।इस अवसर पर दोनों अतिथियों ने विभिन्न जनपदों से आए हुए कलाकारों से मुलाकात की और उनकी प्रस्तुतियों की सराहना की। कलाकारों ने संगीत, नृत्य, नाटक और लोककला की विविध विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी प्रत्याशी जितेंद्र पटेल ने कहा कि “ऐसा आयोजन पूरे प्रदेश में कहीं और देखने को नहीं मिलता। पूर्वांचल युवा महोत्सव युवा प्रतिभाओं के लिए एक सशक्त मंच है, जो उन्हें अपनी कला को निखारने और पहचान दिलाने का अवसर प्रदान करता है।”
उन्होंने महोत्सव के सभी पदाधिकारियों और आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि “इस तरह के आयोजन से न केवल कला और संस्कृति को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि पूर्वांचल की पहचान भी सशक्त होती है।”
इस अवसर पर प्रबंधक आनंद शंकर श्रीवास्तव, अविनाश दुबे, अजय सिंह, चंद्रमणि, संजय यादव, उपेंद्र मिश्रा, बच्चा सिंह तथा निवेदिता राय सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।