जौनपुर की फल वाली गली में गरबा-डांडिया की धूम
महिलाओं और युवतियों ने चुन्नी-चोली, साड़ी और ओढ़नी जैसे पारंपरिक परिधानों में गरबा की प्रस्तुति दी तो पुरुष भी रंग-बिरंगे कुर्ता-पायजामे पहनकर डांडिया की खनक पर झूम उठे। गुजराती पारंपरिक गीतों के साथ आधुनिक भक्ति धुनों पर भी मातृशक्ति एवं युवा पदाधिकारियों ने प्रस्तुति दी।
माँ दुर्गा की भक्ति में लीन श्रद्धालु देर रात तक दर्शन और नृत्य का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंगत के साथ धार्मिक श्रद्धा और सामाजिक सौहार्द का अनोखा संगम दिखाई दिया। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे।
इस मौके पर समिति प्रबंधक महेन्द्र प्रसाद सोनकर, सह प्रबंधक सोमेश गुप्ता, महासचिव शम्भूनाथ गुप्ता सहित कमल सिंह भाटिया, आशुतोष जायसवाल, रूपेश गुप्ता, सुलभ श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, हिमांशु जायसवाल, राजू गुप्ता, राहुल जायसवाल, आदर्श अग्रहरि, आदर्श साहू और मातृशक्ति की खुशी गुप्ता, कृतिका अग्रहरि, सृष्टि अग्रहरि, सिमरन गुप्ता समेत तमाम लोग मौजूद रहे।