मतदाता सूची में पारदर्शिता सर्वोपरि : डॉ. दिनेश चंद्र

जौनपुर।  कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) को लेकर राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों व प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्वाचन अधिकारी ने साफ निर्देश दिए कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि “कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न हो, और कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने न पाए।”
डॉ. चंद्र ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि सभी ईआरओ/एईआरओ गणना प्रपत्रों का मुद्रण, वितरण, मिलान व संग्रहण समय से सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी स्तर पर त्रुटि न हो।

घर-घर पहुंचे बीएलओ, करें सत्यापन

निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि बीएलओ अपने-अपने बूथ पर घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करें।
उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं के नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़े जाएं।
वृद्ध, बीमार, दिव्यांग और निर्धन व्यक्तियों को मतदान संबंधी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां तय

  • 03 नवम्बर 2025 तक – प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्रों का मुद्रण
  • 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक – बीएलओ द्वारा घर-घर वितरण एवं प्रपत्र प्राप्ति
  • 09 दिसम्बर 2025 – आलेख्य मतदाता सूची का प्रकाशन
  • 09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक – दावे व आपत्तियां दाखिल करने की अवधि
  • 31 जनवरी 2026 तक – सुनवाई, सत्यापन व निस्तारण
  • 07 फरवरी 2026 – अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन

ऑनलाइन भी भर सकेंगे प्रपत्र

शहरी व अस्थायी प्रवासी मतदाताओं के लिए गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
सभी बीएलओ, ईआरओ व एईआरओ को एसआईआर प्रक्रिया से जुड़े कार्यों का प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

बैठक में रहे उपस्थित

इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी रामअक्षयबर चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह, सभी ईआरओ/एईआरओ तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Related

डाक्टर 5321445050239505007

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item