व्यापारियों की सुरक्षा के दृष्टि से जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन ने की बैठक

 पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में हुई चर्चा

जौनपुर। नगर के बाबा केरारवीर मंदिर हाल में जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन द्वारा त्योहारों को देखते हुए बैठक की गयी जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक नगर आईपीएस आयुष श्रीवास्तव व नवागत आईपीएस/सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने किया।

इस मौके पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अमर जौहरी ने कहा कि प्रमुख रूप से सर्राफा व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं को प्रमुख रूप से निस्तारण प्रशासन  द्वारा कराया जाय। जिला प्रभारी महेंद्र सेठ ने कहा कि सर्राफा व्यवसाय की सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस उत्पीड़न ना हो। अमर जौहरी ने कहा कि आईपीसी की धारा 411, 412 पर एक ऐसी योजना के साथ सभी थानों को निर्देशित किया जाय कि किसी प्रकार से सर्राफा व्यवसायों के साथ उत्पीड़न ना हो। जिला मीडिया प्रभारी सुजीत वर्मा एडवोकेट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में त्योहारों को देखते हुए पुलिस गश्त को बढ़ाया जाय और सुरक्षा व्यवस्था प्रदान कराया जाय।
सभी ने वर्तमान में हो रही परेशानियों क निस्तारण हेतु अपनी बात रखी। अन्त में उपस्थित पुलिस अधीक्षक नगर आईपीएस आयुष श्रीवास्तव ने भरोसा दिया कि आप सबके सुरक्षा में हम सब पूरी तरह लगे हैं। जो भी थोड़ा कमी रहा हो, वह अब नहीं रहेगी। नवागत आईपीएस/सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने कहा कि पुलिस और व्यवसायी आपस में मित्रता का व्यवहार रखेंगे और व्यवसाय का पूरा सम्मान रखा जायेगा। कोतवाली प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह की उपस्थिति में हुई बैठक में जिला उपाध्यक्ष मोनू सेठ, जिला महामंत्री अश्वनी बैंकर्स, अशोक सेठ, कृष्णकांत सेठ, धीरज सेठ, गुड्डू सेठ, सूरज सोनी, आशीष सोनी, आकाश सोनी, अनिल सेठ, उमाशंकर सेठ, दयाशंकर सेठ, पिंटू सेठ कोषाध्यक्ष, अनिल वर्मा सहित सैकड़ों सर्राफा व्यवसायी उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 120061263133628185

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item