मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का निस्तारण, अभिलेखों में पुनर्जीवित कर उपलब्ध कराई गई खतौनी

 जौनपुर। जनसुनवाई कक्ष में आज एक बार फिर सुशासन की मिसाल देखने को मिली, जब जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के त्वरित हस्तक्षेप से एक वयोवृद्ध नागरिक की वर्षों पुरानी समस्या सिर्फ एक घंटे में हल कर दी गई। 

नेवादा, तहसील केराकत निवासी वयोवृद्ध रघुनंदन पुत्र गिरधारी जनसुनवाई में उपस्थित हुए और बताया कि राजस्व अभिलेखों में वर्ष 2021 में उन्हें मृतक दर्शाते हुए उनकी भूमि अन्य व्यक्तियों के नाम पर दर्ज कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि यह मामला लेकर वे पहली बार जिलाधिकारी के समक्ष आए हैं। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार और लेखपाल को तत्काल गांव जाकर सत्यापन करने का निर्देश दिया तथा रघुनंदन जी को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या आज ही हल कर दी जाएगी।

 निर्देश मिलते ही संबंधित राजस्व अधिकारियों ने गांव में जाकर मौके का सत्यापन किया और अभिलेखों में रघुनंदन जी का नाम पुनर्जीवित करते हुए मात्र एक घंटे में सुधार की कार्रवाई पूरी की। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा स्वयं उन्हें खतौनी की प्रति प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने इस लापरवाही के लिए तत्कालीन नायब तहसीलदार एवं लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) को दिए। 

 इसके साथ ही जिलाधिकारी ने वयोवृद्ध रघुनंदन जी को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। त्वरित निस्तारण से भावुक हुए रघुनंदन जी ने शासन-प्रशासन एवं जिलाधिकारी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा “आज मुझे न्याय ही नहीं, सम्मान भी मिला है। जिलाधिकारी ने जनसुनवाई की सच्ची भावना को सार्थक किया है।”

Related

JAUNPUR 8903972506350268469

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item