घरेलू सामान लेकर वापस घर जा रहे बाइक सवार युवक पर हमला
https://www.shirazehind.com/2025/10/blog-post_763.html
दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपियों को पकड़ने में जुटी पुलिस
धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव के पास घरेलू सामान खरीदकर वापस घर जा रहे बाइक सवार युवक पर दो युवकों ने हमला करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव का अर्जुन मिश्र बुधवार की दोपहर में 1 बजे धर्मापुर बाजार से घरेलू सामान लेकर वापस घर गद्दोपुर जा रहा था। आरोप है कि तभी पुरानी रंजिश को लेकर जफराबाद थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव का अमन अपने एक साथी के साथ बाइक से आ गया। उसने अर्जुन मिश्र (23) को रोककर गाली गलौज देते हुए डंडे से पीट कर घायल कर दिया। सभी मौके से फरार हो नये। घायल अर्जुन की सूचना पर डायल 112 पुलिस और उसके परिजन आ गये। उपचार के लिए सीएचसी चोरसंड भिजवाया गया। प्राथमिक उपचार कर घटना के एक दिन बाद यानी 23 अक्टूबर को अपने परिजनों के साथ जफराबाद थाने पहुंचकर नामजद तहरीर दिया। घायल अर्जुन मिश्र की तहरीर पर पुलिस ने जफराबाद थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव के अमन व गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव के शिवम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

