दो भागों में बंटा शिक्षक महासभा संगठन हुआ एक — एकता की राह पर लौटे शिक्षक नेता

राजेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न, ऋतिका दुबे की पहल रही सार्थक

जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक महासभा के दो भागों में बंटे संगठन ने अब फिर एकजुट होकर नई दिशा में कदम बढ़ाया है। शुक्रवार को जनक कुमारी इंटर कॉलेज, जौनपुर में आयोजित बैठक में संगठन के पुनः एक होने का ऐतिहासिक निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र प्रताप सिंह ने की, जबकि एकता की इस पहल में ऋतिका दुबे की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 22 अक्टूबर 2025 को वाराणसी में दोनों संगठनों के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें दायित्वों का औपचारिक बंटवारा किया जाएगा। साथ ही शिक्षक एवं स्नातक मतदाता सूची के निर्माण हेतु जनपदवार प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपने का भी निर्णय लिया गया।

अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि “शिक्षक हित सर्वोपरि है, संगठन की एकता से हमारी ताकत कई गुना बढ़ेगी। हम सबका उद्देश्य शिक्षक समाज की आवाज को मजबूत करना है।”

इस अवसर पर अखिलेश सिंह, प्रमोद मिश्र, के.के. दुबे, उमाकांत मिश्र, सुभाष गुप्ता, संदीप सिंह, श्यामधर मिश्र, शशि शेखर मिश्र, सुनील शुक्ल, असीम चौबे, अरुण पांडेय, सुरेश मिश्र, कृपा शंकर दुबे, वीरेंद्र पटेल, ओमप्रकाश मिश्र, बीरेंद्र प्रताप सिंह, विपनेश श्रीवास्तव, जिलजीत सहित विभिन्न जनपदों के जिला प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे।


Related

डाक्टर 6704857832071085023

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item