कुश्ती दंगल में पहलवानों दिखाए जौहर

 

गौराबादशाहपुर, (जौनपुर)।विकास खंड धर्मापुर के विशुनपुर बसवत गांव में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें पहलवानों ने दांव पेंच आजमाए।  जौनपुर के पहलवान धीरज ने वाराणसी के पहलवान अखिलेश को, गौराबादशाहपुर थाना के आरक्षी राजेश्वर यादव ने वाराणसी के राजू को और जौनपुर के मोहित ने वाराणसी के सूरज को पराजित कर दिया। जौनपुर बसवत का पहलवान गौरव और वाराणसी के पहलवान शुभम की कुश्ती बराबरी पर छूटी। रेफरी सुभाष पहलवान रहे। संचालन रामाश्रय पहलवान ने किया। कुश्ती कमेटी के चंदन यादव पहलवान और धीरज पहलवान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ेलाल यादव, विजय सिंह गुड्डू, बृजनाथ, कैलाश यादव, अरुण सिंह, ईश्वर देव यादव, लालचंद, रमेश यादव, राजेश यादव, श्यामबली, केदारनाथ, राजमणि यादव, सभाजीत पहलवान आदि उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 6642200467517875613

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item