दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में रसोई का हुआ शुभारंभ
राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन के दिव्यांग बच्चों को दोपहर में भोजन की मिलेगी सुविधा
जौनपुर। राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में रविवार को रसोई का शुभारंभ किया गया। अब केंद्र में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को प्रतिदिन दोपहर में भोजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।कार्यक्रम का शुभारंभ शाहजहांपुर के अपर जिला जज आशीष वर्मा व उनकी धर्मपत्नी नेहा वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि किया। उन्होंने कहा कि “बिना किसी सरकारी सहायता के निस्वार्थ भाव से दिव्यांग बच्चों के हित में कार्य कर रही इस संस्था के सभी सदस्यों को साधुवाद और बधाई।”
विशिष्ट अतिथि प्रदीप मिश्रा ने कहा कि “डॉ. राजेश कुमार ने मुझे इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनने का अवसर दिया, इसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं।”
पत्रकार अरुण सिंह ने दिव्यांग जनों की सेवा के लिए संस्था को बधाई दी, वहीं अनिल गुप्ता ने भविष्य में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
डॉ. संध्या सिंह और बिट्टू किन्नर ने भी सहयोग प्रदान करते हुए बच्चों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय दिया।
इस दौरान पुनर्वास केंद्र के दिव्यांग बच्चों ने बड़े चाव से भोजन किया और अत्यंत प्रसन्न नजर आए।
संस्था के प्रबंधक डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि “रसोई व्यवस्था हेतु एक नई समिति का गठन किया गया था, जिसके सहयोग से यह पहल सफल हो पाई है।”
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में वित्तीय सहयोग न्यायाधीश दंपति आशीष वर्मा व नेहा वर्मा, अरुण सिंह, डॉ. संध्या सिंह, अनिल गुप्ता, रविकांत जायसवाल, अविनाश गोयल, शंभू, डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, बिट्टू किन्नर, नारायण चौरसिया, सुनील वाधवा, पंकज सिंह सहित कई समाजसेवियों ने किया।
खाद्य सामग्री व बर्तन की व्यवस्था में आशुतोष जायसवाल, रवि चौबे, नवीन मिश्रा, बिट्टू किन्नर, डॉ. संध्या सिंह, अंकिता मिश्रा, राजीव पाठक (पत्रकार), अभिषेक गुप्ता का योगदान रहा।
सेवा कार्य में आराधना, संस्था सचिव किरन, शिवानी वर्मा, श्रुति साहू, सदफ मुमताज, अजय श्रीवास्तव, मनीष सिंहा, बिट्टू किन्नर व दया फाउंडेशन आजमगढ़ टीम, दुर्गेश तिवारी, नितेश साहू, रेखा सिंह, पूनम यादव, अमित पांडेय, दीपक श्रीवास्तव, रौनक गुप्ता, रिशु गुप्ता, प्रवेश गुप्ता, विशेष शिक्षिका हेमू वर्मा तथा साइबर इंस्टिट्यूट के अनुज पटेल का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

