21 नवंबर को जनक कुमारी इंटर कालेज में होगा जनपद स्तरीय युवा उत्सव व साइंस मेला

जौनपुर। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी रामानुज यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेले का आयोजन 21 नवंबर 2025 को जनक कुमारी इंटर कॉलेज, हुसेनाबाद में पूर्वाह्न 10 बजे से किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विभिन्न विधाओं में प्रतिभागियों की संख्या निर्धारित की गई है। सांस्कृतिक ट्रैक में डिक्लेमेशन हेतु 2 प्रतियोगी, कहानी लेखन में 3, पेंटिंग में 2, लोकनृत्य (समूह) में 10, लोकगीत (समूह) में 10 तथा इनोवेशन/साइंस मेला प्रदर्शनी के लिए एक टीम में अधिकतम 5 प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा।

प्रतिभाग के इच्छुक युवक-युवतियों की आयु 1 सितंबर को 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इच्छुक कलाकार अपना बायोडाटा जिला युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी कार्यालय, कक्ष संख्या 310, विकास भवन (तृतीय तल) पर जमा कर सकते हैं। प्रतिभाग हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2025 निर्धारित है।

Related

JAUNPUR 5228654863259698675

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item