साइबर क्राइम थाना ने 2.77 करोड़ रुपये किया होल्ड, 26.68 लाख पीड़ितों को लौटाए, 106 मोबाइल बरामद

जौनपुर। साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार मुस्तैदी दिखा रहे साइबर क्राइम थाना जौनपुर ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थाना पुलिस ने वर्ष 2025 में अब तक 2.77 करोड़ रुपये साइबर फ्रॉड से होल्ड कराए हैं। वहीं, माह अक्टूबर तक आठ पीड़ितों के खातों में कुल 26 लाख 68 हजार 275 रुपये वापस कराए गए हैं।

साथ ही सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से विभिन्न राज्यों से 106 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 21 लाख रुपये है। मोबाइल पाकर उनके स्वामी खुशी से झूम उठे।

बरामद मोबाइल दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, राजस्थान, आंध्र प्रदेश समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों से मिले हैं। इनमें एप्पल, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, रेडमी, वनप्लस, मोटरोला और रियलमी कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं।

बरामद मोबाइलों को अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम शुभम वर्मा ने मोबाइल स्वामियों को सौंपा।

बरामद मोबाइलों का विवरण

ब्रांड संख्या
एप्पल 1
सैमसंग 6
वनप्लस 7
मोटरोला 7
रियलमी 29
वीवो 25
ओप्पो 11
अन्य 20
कुल 106

बरामदगी कार्य में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना महेश पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सेल राजेश कुमार यादव, उ0नि0 नीलम सिंह, आ0 चंदन यादव, क0आ0 ज्योति श्रीवास्तव, क0आ0 जयप्रकाश सिंह, मु0आ0 आलोक सिंह, मु0आ0 प्रभात द्विवेदी, मु0आ0 संतोष कुमार, मु0आ0 दिनेश कुमार, मु0आ0 मुकेश कुमार, मु0आ0 राजेश सिंह, मु0आ0 पुष्पेन्द्र कुमार, आ0 प्रफुल्ल यादव, आ0 आनंद कुमार, आ0 संग्राम सिंह यादव, आरक्षी सत्यम गुप्ता, आरक्षी सुगम यादव, आ0 अमिलेश, आ0 परवेज, आ0 अजीत कुमार कन्नौजिया व महिला आ0 आकांक्षा सिंह की विशेष भूमिका रही।

जागरूक रहें, सतर्क रहें

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि मोबाइल खोने पर गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद CEIR पोर्टल पर शिकायत करें।
साइबर फ्रॉड के शिकार होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।


Related

JAUNPUR 8801280987952415838

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item