अस्पतालों की पार्किंग लापरवाही पर पुलिस सख्ती, 427 वाहनों का चालान, 13 वाहन सीज
पॉलिटेक्निक चौराहे से नईगंज तक हॉस्पिटल और नर्सिंग होम की जांच, 20 वाहन जब्त — चेतावनी भी दी गई
जौनपुर। श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर-2025 के तहत शुक्रवार को यातायात पुलिस ने शहर में सघन अभियान चलाया। अभियान का केंद्र बिंदु रहा शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल और नर्सिंग होम्स की अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था।प्रभारी यातायात सुशील कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम ने पॉलिटेक्निक चौराहे से नईगंज तक स्थित सभी निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स की जांच की। कई संस्थानों के पास पार्किंग की व्यवस्था न होने या होते हुए भी सही उपयोग न किए जाने से आने-जाने वाले मरीजों व राहगीरों को जाम की समस्या झेलनी पड़ रही थी। स्थिति गंभीर देख पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और 20 वाहनों को पुलिस लाइन, यातायात कार्यालय लाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की।
अस्पताल संचालकों को कड़ी चेतावनी दी गई कि यदि आगे सड़क पर वाहन खड़े मिले तो मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अभियान के दौरान शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर लाउडस्पीकर से घोषणाएं कर लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया। वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने, तीन सवारी न बैठाने, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने तथा वाहनों के शीशों पर काली फिल्म न लगाने की हिदायत दी गई। मौके पर कई वाहनों से काली फिल्म उतरवाई गई।
प्रभारी यातायात सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि अभियान के दौरान 427 वाहनों का चालान किया गया और 13 वाहनों को सीज किया गया। उन्होंने कहा कि “अस्पतालों व नर्सिंग होम्स को अपनी पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करनी होगी। सड़क पर खड़ा वाहन अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

