कफ सिरप प्रकरण में अमित सिंह टाटा की भूमिका की अमिताभ ठाकुर ने की जांच की मांग

लखनऊ/जौनपुर। प्रदेश में सुर्खियों में आए कफ सिरप प्रकरण में जौनपुर के अमित सिंह टाटा की भूमिका की जांच की मांग को लेकर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सोमवार को यूपी के डीजीपी को पत्र भेजा है। हालांकि अपना नाम चर्चा में आने के बाद अमित सिंह ने खुद अपने फेसबुक अपनी सफाई दे चुके है कि इस प्रकरण से उनका कोई लेना देना नहीं है।

अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि इस मामले में मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के पीछे जौनपुर निवासी अमित सिंह टाटा का सहयोग होने की चर्चाएं लगातार सामने आ रही हैं। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि अमित सिंह टाटा का नाम पूर्व में जौनपुर के चर्चित अपराधी मुन्ना बजरंगी तथा उनकी हत्या के बाद एक अन्य बाहुबली के साथ जुड़े होने की बातें भी सामने आती रही हैं।

अमिताभ ठाकुर ने अपने पत्र में हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो का भी उल्लेख किया है, जिसमें शुभम जायसवाल और अमित सिंह टाटा कुछ लोगों को बंधक बनाकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रही घटनाएं गंभीर आपराधिक श्रेणी में आती हैं, जिनका तत्काल संज्ञान लिया जाना आवश्यक है।

अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को भेजे पत्र में कहा है कि कफ सिरप प्रकरण में शुभम जायसवाल के साथ अमित सिंह टाटा की संभावित भूमिका की जांच कर सत्य सामने लाया जाए। साथ ही वायरल वीडियो में दिख रहे घटनाक्रम पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की है।

यह जानकारी आजाद अधिकार सेना की प्रवक्ता डॉ. नूतन ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।


Related

डाक्टर 9206776235505269978

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item