अवैध तमंचा व कारतूस के साथ शहजादे गिरफ्तार

जौनपुर। थाना लाइनबाजार पुलिस ने अवैध असलहे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह मय पुलिस टीम मंगलवार देर रात वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पीली कोठी के पास से शहजादे पुत्र नजीर अहमद निवासी अवीरगढ़ टोला, थाना कोतवाली (उम्र लगभग 35 वर्ष) को पकड़ लिया गया।

पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और एक जीवित कारतूस बरामद किया। गिरफ्तारी के आधार पर थाना लाइनबाजार में मु0अ0सं0 463/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पूछताछ में अभियुक्त ने बरामदगी स्वीकार करते हुए कहा कि वह अपनी सफाई न्यायालय में देगा। पुलिस के अनुसार शहजादे का लंबा अपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध कोतवाली थाने में मारपीट, छेड़खानी, धमकी, 307 जैसे गंभीर मामलों सहित एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक धनंजय राय, हे.का. विजय कुमार शर्मा तथा हे.का. अंजनी सिंह शामिल रहे।


Related

JAUNPUR 1788257695016573902

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item