लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर जौनपुर में भव्य एकता यात्रा, प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा की अगुवाई में उमड़ा जनसैलाब
जौनपुर। सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर जौनपुर में एकता यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के नौपेड़वा से मोहम्मदपुर तक निकली इस यात्रा का नेतृत्व प्रभारी मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने किया। हजारों की संख्या में नागरिक, युवा, जनप्रतिनिधि और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। पूरे मार्ग में देशभक्ति के गीत, नारों और उत्साहपूर्ण वातावरण ने यात्रा को विशाल स्वरूप प्रदान किया।
प्रभारी मंत्री श्री ए.के. शर्मा जी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण में लौहपुरुष सरदार पटेल की भूमिका अतुलनीय है। उन्होंने 562 रियासतों को जोड़कर आधुनिक भारत की नींव रखी और देश को एक सूत्र में बांधने का जो कार्य उन्होंने किया, वह सदा स्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि “सरदार पटेल जी केवल एक राजनीतिक व्यक्तित्व नहीं थे, बल्कि दृढ़ इच्छाशक्ति, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक थे।”
श्री शर्मा ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। युवाओं को सरदार पटेल के विचारों—राष्ट्रप्रथम, कर्तव्यनिष्ठा और एकता—को आत्मसात करके समाज में सौहार्द, सम्मान और विकास को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश तभी प्रगति करेगा जब समाज में एकता और सद्भाव की भावना प्रबल होगी।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि अगर सरदार पटेल न होते तो अखंड भारत का सपना पूरा नहीं हो पाता। उन्होंने केवल रियासतों को ही नहीं, बल्कि देश की विविध संस्कृतियों और समुदायों को एक मजबूत राष्ट्रीय पहचान दी। आज का सशक्त भारत उन्हीं की दूरदर्शिता का परिणाम है।

