स्ववित्तपोषित शोध-निर्देशकों ने दी अंतिम चेतावनी

 26 नवंबर को मुख्य द्वार पर विशाल शांतिपूर्ण धरने का ऐलान

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध अशासकीय सहायता-प्राप्त महाविद्यालयों में कार्यरत सैकड़ों स्ववित्तपोषित शोध-निर्देशकों का धैर्य अब जवाब देता दिखाई दे रहा है। शोध-निर्देशकों ने सोमवार को कुलपति को एक विधिवत ईमेल पत्र भेजकर स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि यदि 25 नवंबर 2025 तक विश्वविद्यालय वेबसाइट पर पात्र शोध-निर्देशकों की अद्यतन सूची एवं रिक्त शोध सीटों का विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया, तो 26 नवंबर  को विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार/प्रशासनिक भवन के समक्ष विशाल शांतिपूर्ण धरना आयोजित किया जाएगा। पत्र की प्रतिलिपि आज ही महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति, उत्तर प्रदेश को भी प्रेषित की गई है।

शिक्षकों का कहना है कि कार्यपरिषद् के स्पष्ट आदेश के बावजूद वर्षों से वे सफलतापूर्वक शोध निर्देशन कर रहे हैं, फिर भी वर्तमान सत्र के Ph.D. प्रवेश विज्ञापन में उनकी वैध रिक्तियाँ प्रदर्शित नहीं की गईं। न ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उनकी अद्यतन सूची अपलोड की गई।

एक तरफ DRC की तारीख घोषित कर दी गई, ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, लेकिन कुलपति कार्यालय, कुलसचिव एवं शोध अनुभाग केवल मौखिक आश्वासन देकर समय निकालते रहे। इसी प्रशासनिक ढिलाई के कारण न केवल शिक्षकों के वैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है, बल्कि सैकड़ों मेधावी शोधार्थियों का भविष्य भी जोखिम में पड़ गया है।

शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन की इस कार्यशैली को “नौकरशाही की पराकाष्ठा” बताते हुए कहा है कि “यदि 25 नवंबर तक सूची जारी नहीं होती, तो 26 नवंबर को सुबह 11 बजे से शांतिपूर्ण मगर विशाल धरना शुरू कर दिया जाएगा और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।” शोध-निर्देशकों ने महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि शोध छात्रों का भविष्य सुरक्षित रहे और शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा हो सके। 

 पूर्वांचल विश्वविद्यालय में यह मुद्दा अब बड़ा रूप ले चुका है और 26 नवंबर का प्रस्तावित धरना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।

Related

JAUNPUR 3346439010628039489

एक टिप्पणी भेजें

  1. न्याय के लिए संघर्ष करना पड़ेगा यही एकमात्र रास्ता बचा हुआ है विश्वविद्यालय में मनमानी करने के रास्ते पर है.
    पूर्णकालिक और अंशकालिक पी एचडी के नाम पर भी शोषण किया जा रहा है.

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item