जौनपुर पुलिस लाइन में साइबर जागरूकता कार्यशाला सम्पन्न, डीजीपी व एडीजी ने वर्चुअली किया संबोधित

 

जौनपुर। रिज़र्व पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हॉल में आज साइबर जागरूकता कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने की। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों को बढ़ते साइबर अपराधों तथा साइबर धोखाधड़ी के तरीकों से आगाह कर उन्हें बचाव के उपायों से अवगत कराना था।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, लखनऊ तथा अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन ने वर्चुअल माध्यम से कार्यशाला को संबोधित किया। उन्होंने साइबर सुरक्षा के महत्व, साइबर अपराधों की चुनौतियों और प्रदेश स्तर पर पुलिस द्वारा किए जा रहे तकनीकी प्रयासों पर प्रकाश डाला।

साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी देने के लिए साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ राहुल मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने साइबर फ्रॉड की नवीनतम तकनीकों, सुरक्षित डिजिटल व्यवहार तथा बचाव के व्यावहारिक उपायों पर उपयोगी प्रशिक्षण दिया।

कार्यक्रम में जिला जज, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण, सहायक पुलिस अधीक्षक (नगर/लाइन्स) सहित अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक व न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा मिशन शक्ति की श्रीमती आदर्श वर्मा तथा सेव लाइफ फाउंडेशन (रोड सेफ्टी) के पदाधिकारी भी मौजूद रहे और सामाजिक सुरक्षा तथा जागरूकता के विभिन्न आयामों पर अपने विचार साझा किए।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने कहा कि डिजिटल युग में साइबर जागरूकता ही सबसे प्रभावी सुरक्षा कवच है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी को नज़रअंदाज़ न करें और तत्काल पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य जौनपुर को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने हेतु पुलिस और जनता के बीच एक मजबूत सुरक्षा तंत्र स्थापित करना है।

Related

डाक्टर 597567319243284172

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item