अवैध तमंचे संग एक अभियुक्त गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/11/blog-post_849.html
जौनपुर। थाना सुजानगंज पुलिस ने थानाध्यक्ष सुजानगंज के कुशल नेतृत्व में अवैध असलहे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात एक अभियुक्त को देशी तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार चेती बाजार पोखरा मोड़ के पास मंगलवार देर रात लगभग 01:15 बजे चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में युवक के पास से एक देशी तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
विकास सिंह पुत्र हेमन्त सिंह, निवासी ग्राम शाहपुर नेवादा, थाना महराजगंज, जौनपुर के रूप में हुई।
पुलिस ने उसके खिलाफ मु.अ.सं. 323/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

