संवैधानिक रूप से मजबूती आवश्यक: डा. केएन राय
https://www.shirazehind.com/2025/11/blog-post_85.html
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जौनपुर। हम सांगठनिक रूप से तो मजबूत हैं लेकिन संवैधानिक रूप से भी मजबूती की आवश्यकता है। ऐसे में संगठन की बैठक, कार्यक्रम, विस्तारीकरण आदि लिखित रूप से होना चाहिये। उक्त बातें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी डा. केएन राय ने शनिवार को कही। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पत्रकार भवन में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई जहां प्रदेश संरक्षक श्री राय के अलावा मण्डल अध्यक्ष विन्देश्वरी सिंह भी मौजूद रहे। जनपद इकाई के संरक्षकगण राकेश श्रीवास्तव, श्याम रतन श्रीवास्तव एवं रामजी जायसवाल की देख—रेख में हुई समीक्षा बैठक में मंचासीन अतिथियों सहित तहसील अध्यक्षों ने अपना विचार व्यक्त किया। साथ ही वर्तमान अध्यक्ष संजय अस्थाना के नेतृत्व में संगठन के विस्तारीकरण पर प्रकाश डाला।

