अंडरपास निर्माण के लिए क्षेत्रीय लोगों ने सांसद से लगाई गुहार

जफराबाद। क्षेत्र के मड़ैया गांव निवासी समाजसेवी दिनेश चौहान के नेतृत्व में बुधवार को दर्जनों ग्रामीणों ने मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हौज पाही के पास अंडरपास निर्माण की मांग की।

दिनेश चौहान ने बताया कि हाईवे बनने के बाद हौज पाही का मार्ग अत्यंत व्यस्त और खतरनाक हो गया है। हौज पाही और हौज पोखरा गांव के किसानों की जमीन सड़क के दोनों ओर फैली हुई है, जिससे खेती-किसानी में कठिनाइयाँ आ रही हैं। ग्रामीणों को खेतों तक पहुँचने के लिए लगभग चार किलोमीटर का अतिरिक्त मार्ग तय करना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।

उन्होंने बताया कि चार दिन पहले ही गांव के निवासी प्रकाश चौहान के भांजे की स्कॉर्पियो की चपेट में आकर मौत हो गई थी। इस मार्ग से हौज, कजंगाव, बैजाबाद, राजेपुर, महरुपुर सहित कई गांवों के लोग तथा सरजू प्रसाद विद्यालय, एसएनबी इंटर कॉलेज और डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राएं प्रतिदिन आवागमन करते हैं।

सांसद प्रिया सरोज ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही अंडरपास निर्माण के लिए संबंधित विभाग को पत्र भेजकर कार्रवाई कराई जाएगी।

सांसद से मिलने वालों में पवन सिंह डम्मी, आशीष चौहान, निहाल चौहान, संदीप चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Related

डाक्टर 5528994251829678061

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item