अंडरपास निर्माण के लिए क्षेत्रीय लोगों ने सांसद से लगाई गुहार
दिनेश चौहान ने बताया कि हाईवे बनने के बाद हौज पाही का मार्ग अत्यंत व्यस्त और खतरनाक हो गया है। हौज पाही और हौज पोखरा गांव के किसानों की जमीन सड़क के दोनों ओर फैली हुई है, जिससे खेती-किसानी में कठिनाइयाँ आ रही हैं। ग्रामीणों को खेतों तक पहुँचने के लिए लगभग चार किलोमीटर का अतिरिक्त मार्ग तय करना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।
उन्होंने बताया कि चार दिन पहले ही गांव के निवासी प्रकाश चौहान के भांजे की स्कॉर्पियो की चपेट में आकर मौत हो गई थी। इस मार्ग से हौज, कजंगाव, बैजाबाद, राजेपुर, महरुपुर सहित कई गांवों के लोग तथा सरजू प्रसाद विद्यालय, एसएनबी इंटर कॉलेज और डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राएं प्रतिदिन आवागमन करते हैं।
सांसद प्रिया सरोज ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही अंडरपास निर्माण के लिए संबंधित विभाग को पत्र भेजकर कार्रवाई कराई जाएगी।
सांसद से मिलने वालों में पवन सिंह डम्मी, आशीष चौहान, निहाल चौहान, संदीप चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

