11 दिसंबर तक गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराएं: जिलाधिकारी

जौनपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत जिले में मतदाता सूची अपडेट करने का कार्य तेजी पर है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। वे स्वयं भी प्रतिदिन समीक्षा कर कार्य की प्रगति पर नजर रख रहे हैं।

जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में वार रूम स्थापित किए गए हैं, जहां व्यापक स्तर पर डिजिटाइजेशन का कार्य चल रहा है। बीएलओ की सहायता के लिए शिक्षकों, पंचायत सहायकों और लेखपालों की भी तैनाती की गई है।

जन-जागरूकता के लिए हेल्प डेस्क, कैंपों, माइक अनाउंसमेंट और अन्य माध्यमों से लोगों को गणना प्रपत्र भरने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है। जिले में डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर स्थापित कर लोगों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि 11 दिसंबर 2025 तक अपना गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को अवश्य उपलब्ध करा दें, ताकि मतदाता सूची में सही-सही नाम दर्ज हो सके। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की सहभागिता आवश्यक है।

Related

डाक्टर 3488791418572152365

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item