रास्ते की जमीन के विवाद में मारपीट, एक युवक घायल — 112 पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
https://www.shirazehind.com/2025/12/112.html
जफराबाद। क्षेत्र के ग्राम बशिरपुर में गुरुवार सुबह रास्ते की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद बढ़ गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। पड़ोसियों पर लाठी-डंडों से हमला करने का आरोप लगाया है। मारपीट में उनका भतीजा जयहिंद (35 वर्ष) घायल हो गया।
शास्त्री ने बताया कि सुबह वह अपने घर के सामने बैठे थे, तभी पड़ोसी समूह बनाकर आए और रास्ते में बनी बाउंड्री वाल को हटाने का दबाव बनाने लगे। जब उन्होंने इनकार किया तो गाली-गलौज करते हुए आरोपियों ने हमला शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने आए जयहिंद को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जयहिंद को जिला चिकित्सालय भिजवाया।
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

