30.74 लाख की लागत से बने पीपा पुल का विधायक ने किया उद्घाटन

जौनपुर। जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के रामनगर अंतर्गत गुतवन–सलखापुर घाट पर सई नदी पर निर्मित पीपा पुल का रविवार को सुभासपा विधायक जगदीश नारायण राय ने विधि-विधान से पूजन कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। यह पीपा पुल राज्य योजना सेतु के अंतर्गत 30 लाख 74 हजार रुपये की लागत से तैयार किया गया है।

पीपा पुल के निर्माण से गुतवन, सलखापुर सहित आसपास के कई गांवों के लोगों को अब सई नदी पार करने में काफी सहूलियत मिलेगी। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधायक को माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि क्षेत्रवासियों की लंबे समय से पीपा पुल की मांग थी, जिसे पूरा कर दिया गया है। पुल के चालू होने से आवागमन सुगम होगा और लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास से जुड़े प्रत्येक आवश्यक कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराना उनकी प्राथमिकता है।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नंदलाल यादव, संजय सिंह, रामआसरे यादव, रवि यादव, रामलोचन यादव, ग्राम प्रधान मक्खन यादव, संदीप जायसवाल, भीम यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 7720295077406946811

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item