ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने खानपुर में बिजली बिल राहत शिविर का निरीक्षण, कहा—31 मार्च के बाद भुगतान करने वालों को भी मिलेगा लाभ
मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी उपभोक्ताओं को योजना की स्पष्ट जानकारी और त्वरित सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिविरों की गुणवत्ता और पारदर्शिता में किसी प्रकार की कमी न आने पाए।
शिविर में बीते दिवस कुल 80 विद्युत उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। लंबे समय से बकाया बिल को लेकर परेशान उपभोक्ता योजना से मिली राहत पर उत्साहित दिखे। लोगों ने सरकार की इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे उनके आर्थिक बोझ में प्रभावी रूप से कमी आएगी।
निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की—
“31 मार्च के बाद भुगतान करने वाले उपभोक्ता भी बिजली बिल राहत योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।”
उन्होंने अधिकारियों को ऐसे सभी पात्र उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर उन्हें योजना से लाभान्वित करने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र उपभोक्ता योजना से वंचित न रह जाए।
मंत्री शर्मा ने ग्रामीणों से अपील की कि जिन उपभोक्ताओं पर बिजली का बकाया है, वे जल्द से जल्द पंजीकरण कर योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 31 दिसंबर तक पंजीकरण करने वाले उपभोक्ताओं को मूलधन में 25% तक की विशेष छूट दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब और मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत देने की दिशा में सरकार की एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक पहल है। गांव-गांव शिविर आयोजित कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुंचे और किसी को परेशानी न हो।
इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधिकारी, उपभोक्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। शिविर में मंत्री ने उपभोक्ताओं से संवाद भी किया और उनके सुझाव सुने।

