धर्म परिवर्तन करने से नाराज पिता ने पुत्र, पुत्रवधू समेत 5 के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा

 कोतवाली पुलिस ने दो महिला समेत तीन को किया गिरफ्तार

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के पुराना चौक मोहल्ले में एक परिवार को जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में  पिता की तहरीर पर पुत्र पुत्रवधू और समेत 5 लोगों के विरुद्ध रविवार देर शाम मुकदमा दर्ज किया गया। कार्यवाही करते हुये तीन लोगों को गिरफ्तार कर चालान भेजा गया है। योगी आदित्यनाथ सरकार के सख्त तेवर के बावजूद ईसाई मिशनरी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे।
मालूम रहे उक्त मोहल्ला निवासी विरेन्द्र जायसवाल ने अपने पुत्र नितिन जायसवाल पुत्रवधू प्रिति जायसवाल, बद्दोपुर निवासी प्रदीप गौतम उर्फ सूर्या व उसकी पत्नी सविता देवी समेत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। बताया जाता है कि बहू प्रिती प्रदीप सविता को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान भेज दिया। वहीं नितिन जायसवाल फरार बताया जाता है। कोतवाली प्रभारी केके सिंह के मुताबिक प्रिती समेत तीनों कों उसके आवास से गिरफ्तार किया गया।
वहीं वादी विरेन्द्र जायसवाल का कहना है कि बहू को सबरहद स्थित एक स्कूल से पकड़ा गया है। प्रिती कों स्कूल के अंदर से पकड़ा गया या बाहर से यह नहीं बता सके। ईसाई मिशनरियों की संलिप्तता के बावत पूछें जाने पर क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने कहा कि यह जांच का विषय है। जांच में किसी का नाम प्रकाश में आता है तो विधिक कार्रवाई अवश्य होगी।

Related

JAUNPUR 667145021076854375

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item