शास्त्री ब्रिज पर चाइनीज़ मांझे की चपेट में आने से शिक्षक की दर्दनाक मौत, बेटी को स्कूल छोड़कर लौटते वक्त हुआ हादसा

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज (नये पुल)पर गुरुवार सुबह एक हृदय विदारक हादसा हो गया। प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझे की चपेट में आने से 40 वर्षीय प्राइवेट शिक्षक संदीप तिवारी की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 8 बजे उस समय हुआ जब वह अपनी बेटी को सेंट पैट्रिक स्कूल छोड़कर बाइक से घर लौट रहे थे।

उमरपुर हरिबंधनपुर निवासी संदीप तिवारी पुत्र विष्णु दत्त तिवारी रोज की तरह अपनी दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली बेटी मन्नत को स्कूल छोड़ने गए थे। लौटते समय जैसे ही वह शास्त्री ब्रिज पहुंचे, सड़क के ऊपर लटक रहे चाइनीज़ मांझे ने उनकी गर्दन पर तेज़ी से वार किया। मांझे की धार इतनी तेज थी कि उनकी गर्दन गहराई तक कट गई और वे मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े।

स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाकर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उनकी मौत की पुष्टि कर दी। मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रतिबंधित होने के बावजूद शहर में खुलेआम बिक रहे चाइनीज़ मांझे से आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन इस दर्दनाक घटना ने प्रशासन की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों में भारी आक्रोश है कि कार्रवाई के बावजूद भी यह खतरनाक मांझा बाज़ारों में धड़ल्ले से बिक रहा है।

घटना की सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। वहीं स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई और अभियान चलाकर चाइनीज़ मांझा की बिक्री पूरी तरह बंद कराने की मांग कर रहे हैं।


Related

JAUNPUR 7623088313549536983

एक टिप्पणी भेजें

  1. यह बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है इस पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो

    जवाब देंहटाएं
  2. पतंग चढ़ाने पर प्रतिबन्ध लगाया जाना चाहिए

    जवाब देंहटाएं
  3. मंझा बेचने वालों को तत्काल गिरप्तार करना चाहिए , आये दिन लोगो की मौत चिंताजनक है, बहुत दुःखद

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item