गुरुवार को जौनपुर आयेंगे मुख्यमंत्री, जानिए क्या हैं प्रोटोकॉल
https://www.shirazehind.com/2025/12/blog-post_23.html
जौनपुर । प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 11 दिसम्बर 2025 को जनपद जौनपुर का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है।
कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 11 दिसम्बर को पूर्वान्ह् 11:20 बजे थाना सरायख्वाजा क्षेत्र के ग्राम भकुरा उत्तर का पुरवा स्थित खेल मैदान में बने हेलीपैड पर पहुँचेंगे। इसके बाद 11:25 बजे वे राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द्र यादव के समसपुर परियरियॉ, पोस्ट गडैला, जौनपुर स्थित आवास पर पहुँचेगे।
मुख्यमंत्री का 11:25 से 11:45 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। इसके उपरांत 11:45 बजे वे राज्यमंत्री के आवास से प्रस्थान कर 11:50 बजे पुनः हेलीपैड भकुरा पहुँचेंगे तथा यहीं से हेलीकॉप्टर द्वारा जनपद से प्रस्थान करेंगे।

