भीषण ठंड और गलन को देखते हुए आठवीं तक के विद्यालय बच्चों के लिए बीस दिसंबर तक बंद
https://www.shirazehind.com/2025/12/blog-post_240.html
जौनपुर।भीषण ठंड और गलन को देखते हुए जनपद के सभी बोर्डों के आठवीं कक्षा तक के विद्यालय बच्चों के लिए बीस दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल ने जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र की अनुमति से जारी कर दिया। उन्नीस दिसम्बर को विद्यालय पूर्णतः बंद रहेंगे और बीस दिसंबर को शिक्षक विद्यालय पर उपस्थित होकर एस आई आर का काम करेंगे।समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि घने कोहरे और ठंड को देखते हुए बुधवार को आदेश जारी कर स्कूलों के खुलने का समय नौ बजे से बढ़ाकर दस बजे कर दिया गया था लेकिन बृहस्पतिवार को पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए सर्द हवाओं से स्कृली बच्चे पूरे दिन ठिठुरते रहे और स्कूल खुलने के समय में एक घंटे की बढ़ोत्तरी से बच्चों को ठंड और गलन से कोई विशेष राहत नहीं मिल सकी थी।

