वीवीपैट वेयरहाउस का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व व्यवस्थाओं का लिया जायजा
ठंड से राहत: कलेक्ट्रेट परिसर में गरीब व असहाय महिलाओं को बांटे कंबल
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का गहन परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयरहाउस में रखे वीवीपैट, सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता, सुरक्षा व्यवस्था, रख-रखाव सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वेयरहाउस में सुरक्षा मानकों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए और सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह सुव्यवस्थित एवं दुरुस्त बनी रहें, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी सामग्री पूरी तरह सुरक्षित रहे।
निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा ठंड को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में गरीब एवं असहाय महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर महिलाओं के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई। इससे पूर्व जनसुनवाई कक्ष में आए फरियादियों को भी कंबल वितरित किए गए थे।
डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि शीतलहर और ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सहायता से वंचित न रहे। शासन की मंशा के अनुरूप जनपद प्रशासन लगातार जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध करा रहा है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतलहर के दृष्टिगत जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब, असहाय, वृद्ध एवं बेसहारा व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर कंबल वितरण किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि रैन बसेरों, अलाव एवं अन्य ठंड से बचाव की व्यवस्थाएं नियमित रूप से संचालित होती रहें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन जनसामान्य की सेवा के लिए सदैव तत्पर है और शासन की योजनाओं एवं निर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन पूरी प्रतिबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति, सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, कांग्रेस से राकेश सिंह डब्बू, भाजपा से के.के. विश्वकर्मा, यादवेंद्र, बसपा से चंद्रेज भारती, अपना दल (एस) से जय प्रकाश पटेल, डॉ. मनीष कुमार, सीपीआईएम से के.एस. रघुवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

