घने कोहरे,ठंड और गलन के बीच बच्चे गये स्कूल, दृश्यता रही बेहद कम
https://www.shirazehind.com/2025/12/blog-post_298.html
जौनपुर। जनपद में सोमवार की सुबह भीषण ठंड और गलन के बीच बच्चे स्कूल गए। सोमवार की भोर से ही समूचा जनपद घने कोहरे की चपेट में है। सड़कों पर वाहन धीमी गति से लाइट जलाकर चल रहे थे। बुधवार को बच्चों को ठंड और कोहरे से राहत देने के लिए स्कूल खुलने के समय में एक घंटे बढ़ोत्तरी कर दी गई थी इसे नाकाफी मानते हुए बृहस्पतिवार को मौसम और खराब होने पर आठवीं तक के विद्यालय शनिवार तक बच्चों के लिए बंद कर दिये गये थे।
रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को विद्यालय खुल गये। सोमवार की सुबह स्कूली वैन और बसें घने कोहरे के कारण धीमी गति से सड़कों पर चल रही थी। सुबह-सुबह कोचिंग ट्यूशन के लिए सड़कों पर चलने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा।आम आदमी भी बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहें थे।लोग अपने घरों में अलाव जलाकर तापते नजर आये।

