विवाहिता की हत्या के आरोपित पति, ससुर ,देवर समेत चार गिरफ्तार

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिथार गांव में 30 नवम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला था विवाहिता का शव 

गौराबादशाहपुर (जौनपुर) थाना क्षेत्र के बिथार गांव में 30 नवम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकते मिले विवाहिता के शव के मामले में मायके से आई उसकी भाभी सरिता पत्नी सुजीत की तहरीर पर पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे के आधार पर आरोपितों की तलाश के क्रम में गौराबादशाहपुर पुलिस को सोमवार को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपित ससुरालीजन बिथार मोड पर किसी वाहन का इंतजार कर कहीं फरार होने के प्रयास में हैं। इस पर पुलिस ने घेर बंदी कर लगभग साढ़े दस बजे दिन में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

बिथार गांव अनुसूचित बस्ती निवासी मनोज की शादी 2019 में बरदह थाना क्षेत्र के सकरामऊ निवासी पूनम से हुई थी। रविवार 30 नवंबर को मनोज गांव में गया हुआ था वापस आने पर अपनी पत्नी पूनम को आवाज दिया कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उसने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। आशंकावश रोशनदान से झांक कर देखा तो छत में लगे कुंडे में फंदे पर पूनम का शव लटका हुआ था।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था।

 इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष ने बताया कि दहेज हत्या के आरोपित पति मनोज, ससुर हरिनाथ, देवर प्रदीप और संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related

JAUNPUR 5401288567833784670

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item