बदल रहा है जौनपुर : ‘द नीट शो’ बना उभरती प्रतिभाओं का मजबूत मंच
शिवम् मौर्या की पहल से कॉमेडी, कविता व गायन को मिल रहा नया आसमान
जौनपुर। जौनपुर अब केवल ऐतिहासिक पहचान तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों का नया केंद्र बनता जा रहा है। इसी बदलाव की एक सशक्त मिसाल है ‘द नीट शो’, जिसके माध्यम से युवा उद्यमी शिवम् मौर्या जौनपुर व वाराणसी जैसे शहरों में उभरती प्रतिभाओं को अपनी कला प्रदर्शित करने का सशक्त मंच उपलब्ध करा रहे हैं।‘द नीट शो’ के जरिए अब तक कॉमेडी, कविता, गायन, कहानी व अन्य विविध कलाओं से जुड़े कई नवोदित कलाकारों को दर्शकों के सामने आने का अवसर मिला है। यह मंच न केवल कलाकारों के आत्मविश्वास को बढ़ा रहा है, बल्कि शहर की सांस्कृतिक चेतना को भी नई दिशा दे रहा है।
विशेष उल्लेखनीय है कि ‘द नीट शो’ के माध्यम से जौनपुर में पहली बार कॉमेडी शो का सफल आयोजन किया गया, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक दर्शकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने कलाकारों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की और भविष्य के आयोजनों के लिए टीम को शुभकामनाएं दीं।
‘द नीट शो’ की इस रचनात्मक यात्रा में शिवम् मौर्या (संस्थापक) के साथ अनमोल श्रीवास्तव एवं रितिक कुमार की भूमिका भी सराहनीय रही है। टीम का उद्देश्य है कि छोटे शहरों की प्रतिभाएं भी बड़े मंचों तक पहुंचें और अपनी पहचान बना सकें।
शिवम् मौर्या ने बताया कि ‘द नीट शो’ के अंतर्गत जौनपुर में आयोजित होने वाले सभी आगामी शो दर्शकों के लिए पूर्णतः निःशुल्क रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग कला और संस्कृति से जुड़ सकें। साथ ही उन्होंने कला प्रेमियों से अपील की कि वे इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘द नीट शो’ चैनल को फॉलो कर कलाकारों का उत्साहवर्धन करें।
‘द नीट शो’ आज जौनपुर के सांस्कृतिक परिदृश्य में बदलाव का प्रतीक बनकर उभर रहा है, जो यह साबित करता है कि छोटे शहरों में भी बड़ी सोच और बड़ी कला जन्म ले सकती है।

