पड़ोसी युवती को भगाने के आरोप में युवक सहित पांच पर अपहरण का मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2025/12/blog-post_345.html
जफराबाद। क्षेत्र के एक गांव स्थित अनुसूचित बस्ती में एक 18 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में पड़ोसी युवक सहित पांच लोगों के विरुद्ध गुरुवार को अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि 5 दिसंबर को गांव का युवक उसकी बेटी को लेकर फरार हो गया, जिसमें युवक के पिता, भाई समेत दो अन्य लोगों ने भी सहयोग किया।
थानाध्यक्ष जफराबाद प्रकाश शुक्ल ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर सरैया गांव के विवेक कुमार, उसके पिता और भाई सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ अपहरण की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि करीब पांच माह पूर्व भी उक्त युवक के खिलाफ युवती से छेड़छाड़ के मामले में केस दर्ज हुआ था।
पुलिस मोबाइल फोन लोकेशन ट्रेस कर रही है। मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम युवती और आरोपी युवक की तलाश में दबिश दे रही है।

