विजिबिलिटी कम होने से हाइवे पर रेंग रहा ट्रैफिक,हेडलाइट जलाकर चल रहीं गाडियां
https://www.shirazehind.com/2025/12/blog-post_352.html
जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र समेत पूरे जनपद में शनिवार की सुबह मौसम ने यू टर्न लिया और पूरा तहसील क्षेत्र घने कोहरे की चपेट में आ गया। मछलीशहर - वाराणसी तथा मछलीशहर -रायबरेली हाइवे पर विजुअलटी बहुत कम होने से गाड़ियां हेडलाइट जलाये हुए रेंगती नजर आईं।स्कूली बस और वैन बच्चों को लेकर धीमी गति से चल रहीं थीं। शनिवार को ही जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा है ऐसे में मौसम की खराबी परीक्षा में बच्चों की उपस्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है।लोग स्वेटर,ग्लब्ज, जैकेट तथा उलेन टोपियां लगाये सड़कों पर चल रहे थे।विजुअलटी कम होने के चलते सड़कों पर धीमी गति से चलने की जरूरत है क्योंकि ऐसे ही मौसम में सड़क दुघर्टनायें बढ़ जाती हैं। कोहरे से जहां एक तरफ गेहूं की फसल को लाभ होगा वहीं आलू की खेती पर बुरा प्रभाव पड़ने की आशंका है।

