अखड़ो घाट पर सौतेली माँ फ़िल्म की शूटिंग देखने उमड़े लोग
जफराबाद।क्षेत्र के जमैथा गांव के प्रसिद्ध यमदग्नि ऋषि के पावन स्थली के अखड़ो घाट पर सौतेली माँ फ़िल्म की चल रही शूटिंग को देखने भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े।
ऊक्त गांव निवासी समाजसेवी आशुतोष सिंह के द्वारा ऊक्त यूनिट को शूटिंग करने के लिए जमैथा गांव बुलवाया गया था।फ़िल्म की शूटिंग में माँ अखंड देवी (अखड़ो माता)मंदिर के प्रांगण में एक भक्ति गीत की भी शूटिंग हुई।इस गीत में माँ के पुनरोद्धार किये गए मंदिर की भव्यता को दर्शाया गया है।इस मंदिर का पुनरोद्धार आशुतोष सिंह के नेतृत्व में हुआ है।उन्होंने गांव के इस पौराणिक स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के लिए इस शूटिंग टीम को बुलवाया।श्री सिंह ने कहा कि गोमती नदी के किनारे बसा यह स्थल काफी रमणीक है।फिल्मों के शूटिंग को बढ़ावा देने से यहां विकास होगा।उन्होंने फिल्म के निर्माता व नायक अमरीश सिंह,नायिका राधिका सिंह,प्रिया सिंह सहित अन्य सभी कलाकारों को माँ अखड़ो देवी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर अखिलेश सिंह ठालु, जयप्रकाश सिंह,रमाशंकर सिंह,रविशंकर सिंह,आनंद सिंह,रवि मौर्य सहित अन्य क्षेत्र के विशिष्ट लोग मौजूद रहे।

