नामांकन शुल्क को लेकर उठा विवाद, स्ववित्तपोषित महाविद्यालय संघ के पत्र के बाद विश्वविद्यालय ने जारी किया स्पष्टीकरण

 जौनपुर :वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर नामांकन शुल्क को लेकर उत्पन्न असमंजस के बीच अब स्थिति स्पष्ट होने लगी है। उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन (टी) द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर स्नातकोत्तर स्तर पर सभी छात्रों से समान नामांकन शुल्क लिए जाने पर आपत्ति जताई गई थी।

एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ चंद्रेश कुमार सिंह ने पत्र में कहा था कि पूर्व में विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले छात्रों से ही नामांकन शुल्क लिया जाता था, जबकि अन्य विश्वविद्यालयों से स्नातक कर आए छात्रों से शुल्क नहीं लिया जाता था। इसके बावजूद वर्तमान सत्र में तकनीकी कारणों से सभी छात्रों से ₹200 नामांकन शुल्क जमा करा लिया गया, जो विश्वविद्यालय स्तर पर संकलित हुआ है। एसोसिएशन ने मांग की थी कि जो छात्र पूर्वांचल विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, उनका नामांकन शुल्क महाविद्यालयों को वापस दिया जाए अथवा समुचित निर्णय लिया जाए।

इसी क्रम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा 28 दिसम्बर 2025 को कार्यालय ज्ञाप जारी कर स्थिति स्पष्ट की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि समर्थ पोर्टल के माध्यम से स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर नामांकन संख्या जारी की गई है और महाविद्यालयों द्वारा पूर्व की भांति नामांकन शुल्क जमा कराया जा रहा है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि जो छात्र पूर्व में विश्वविद्यालय में अध्ययनरत रहे हैं, उनसे स्नातकोत्तर स्तर पर जमा कराया गया नामांकन शुल्क संबंधित महाविद्यालय द्वारा विवरण प्रस्तुत किए जाने के उपरांत वापस किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के इस आदेश के बाद महाविद्यालय प्रबंधन और छात्रों को राहत मिली है। अब नामांकन शुल्क को लेकर चल रहा भ्रम समाप्त होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related

डाक्टर 3631894936705091302

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item