चेयर मैन ने खुद सुपारी देकर अपने पर चलवाई थी गोलियां!
एसपी सिटी आयुष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि एक लाख रुपये की सुपारी के लालच में तड़के चेयरमैन के आवास पर फायरिंग की गई थी। आरोपियों का कहना है कि इस पूरी साजिश की रूपरेखा जेल के भीतर तैयार की गई, जहां उस समय बंद चेयरमैन संजय जायसवाल ने अपने साथ निरुद्ध एक अन्य आरोपी नमन के माध्यम से शूटरों तक संदेश भिजवाया।
पुलिस के मुताबिक, 23 फरवरी की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने चेयरमैन के घर पर तीन राउंड फायरिंग की थी। गनीमत रही कि उस समय घर के अंदर कोई मौजूद नहीं था। फायरिंग की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। उस समय चेयरमैन स्वयं जेल में निरुद्ध थे। घटना के बाद मछलीशहर थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
गिरफ्तार शूटरों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पैसों के लालच में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उनके कब्जे से फायरिंग में प्रयुक्त अवैध पिस्टल, एक जिंदा कारतूस तथा चोरी की तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि मामले की गहन विवेचना जारी है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस खुलासे के बाद जिले के राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

