गोद भराई, अन्नप्राशन और पौधारोपण से दिया गया स्वास्थ्य व पर्यावरण का संदेश
महिला सशक्तिकरण, पोषण और स्वच्छता पर रहा विशेष फोकस
जौनपुर । शासन के निर्देश पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्ली के जलवायु परिवर्तन प्रभाग की निदेशक श्वेता कुमार ने केंद्रीय प्रभारी के रूप में 23 दिसंबर को जनपद का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आकांक्षात्मक विकास खंड रामपुर और मछलीशहर का भ्रमण कर विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत परखी।भ्रमण के क्रम में विकास खंड रामपुर के सुरेरी तथा मछलीशहर के जमुहाई गांव में जनचौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए केंद्रीय प्रभारी ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य, पोषण, महिला एवं बाल विकास, स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा, कृषि सहित अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और बिजली, पानी, पेंशन जैसी जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मछलीशहर चौपाल के दौरान आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लाभार्थी गीता देवी, फूलदेई, धीरज, अजीरुन और रजवत्ती को कार्ड वितरित किए गए। एक टीबी मरीज को पोषण पोटली दी गई। स्वास्थ्य शिविर में 125 लोगों की जांच की गई, जबकि 25 नए आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। वहीं रामपुर विकास खंड के सुरेरी गांव में आयोजित चौपाल में भी लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड व आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। इस दौरान जन आरोग्य मंदिर और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
कार्यक्रम की विशेष झलक उस समय देखने को मिली जब केंद्रीय प्रभारी श्वेता कुमार और मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया की उपस्थिति में दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा दो बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया गया। इस अवसर पर महिलाओं को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, संतुलित आहार, नियमित स्वास्थ्य जांच और सरकारी योजनाओं के लाभ के प्रति जागरूक किया गया।
इसके उपरांत निदेशक जलवायु परिवर्तन प्रभाग ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आकांक्षात्मक विकास खंडों का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, जिसके लिए विभागीय समन्वय और जनभागीदारी बेहद जरूरी है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण, सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
चौपाल में एसीएमओ डॉ. राजीव सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अरुण यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला, बीडीओ रामपुर व मछलीशहर, चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

