कलयुगी पुत्र बना हत्यारा, मामूली विवाद में माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर शव नदी में फेंके


 जौनपुर।  जफराबाद थाना क्षेत्र से सामने आए एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। कलयुगी पुत्र ने मामूली पारिवारिक विवाद और पैसों को लेकर अपने ही माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी और सबूत मिटाने के इरादे से दोनों के शव बोरे में भरकर गोमती नदी में फेंक दिए। इस दिल दहला देने वाले मामले के उजागर होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस कल आरोपी की निशान देही पर दोनों लाशों की तलाश शुरू करेगी।

एसपी सिटी आयुष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, 13 दिसंबर 2025 को अहमदपुर गांव निवासी वंदना देवी ने थाना जफराबाद में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि उनके पिता शामबहादुर और माता बबीता देवी 8 दिसंबर से लापता हैं। इसके अलावा उनके भाई अम्बेश कुमार भी माता-पिता की तलाश में निकले थे, जो 12 दिसंबर से घर वापस नहीं लौटे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन टीमें गठित कर तलाश शुरू की। 15 दिसंबर को अम्बेश कुमार को बरामद कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 8 दिसंबर की रात लगभग 8 बजे माता-पिता से विवाद हो गया था। इसी दौरान गुस्से में आकर उसने दोनों के सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी।

 हत्या के बाद आरोपी ने दोनों शवों को बोरे में भरकर गोमती नदी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसकी निशानदेही पर शवों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोग इस बात से स्तब्ध हैं कि एक पुत्र मामूली विवाद में इतना बड़ा अपराध कर सकता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

Related

डाक्टर 4708037353052881007

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item